Sponsored

Get the Latest Local and International News in Hindi at Chetnamanch.com
  • 1 people like this
  • News and Politics
Recent Updates
  • #NoidaNews : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी में बुधवार को धुंध ही धुंध छाई हुई है। घने कोहरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता के चलते एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। इस बड़े हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर चीख पुकार मची हुई है।

    जानकारी के अनुसार, बुधवार की तड़के घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर पहले एक डंपर से ट्रक पीछे से टकराया। उसके बाद पीछे से आ रहे करीब एक दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए। बताया जाता है कि आपस में टकराए यह सभी वाहन ग्रेटर नोएडा की तरफ से आगरा की ओर जा रहे थे। यह हादसा जेवर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दयानतपुर गांव के पास हुआ है। इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेसवे राहत दल और जेवर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। इस समय यमुना एक्सप्रेसवे बुरी तरीके से प्रभावित है। भीषण सड़क हादसा होने की वजह से काफी लंबा जाम लगा हुआ है।

    Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-12-vehicles-collided-with-each-other-on-yamuna-expressway-134576/
    #HindiNews #LatestNews
    #NoidaNews : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी में बुधवार को धुंध ही धुंध छाई हुई है। घने कोहरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता के चलते एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। इस बड़े हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर चीख पुकार मची हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की तड़के घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर पहले एक डंपर से ट्रक पीछे से टकराया। उसके बाद पीछे से आ रहे करीब एक दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए। बताया जाता है कि आपस में टकराए यह सभी वाहन ग्रेटर नोएडा की तरफ से आगरा की ओर जा रहे थे। यह हादसा जेवर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दयानतपुर गांव के पास हुआ है। इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेसवे राहत दल और जेवर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। इस समय यमुना एक्सप्रेसवे बुरी तरीके से प्रभावित है। भीषण सड़क हादसा होने की वजह से काफी लंबा जाम लगा हुआ है। Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-12-vehicles-collided-with-each-other-on-yamuna-expressway-134576/ #HindiNews #LatestNews
    CHETNAMANCH.COM
    Noida News कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराए दर्जनों वाहन
    Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे यूपी में बुधवार को धुंध ही धुंध छाई हुई है। घने कोहरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है।
    0 Comments 0 Shares
  • #NoidaNews : बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत पूरे यूपी में कोहरा तांडव देखने को मिला। घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत यूपी के कई हिस्सों में सड़क हादसे हो गए। इन सड़क हादसों में विभिन्न हाईवे पर 26 वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    आपको बता दें कि नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी (visibility) बेहद कम रह गई है। सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है। कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश बड़ी घटनाएं हो गईं हैं।

    Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/noida-news-fog-****-18-vehicles-collide-in-up-2-killed-26-injured-134579/
    #NoidaNews : बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत पूरे यूपी में कोहरा तांडव देखने को मिला। घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत यूपी के कई हिस्सों में सड़क हादसे हो गए। इन सड़क हादसों में विभिन्न हाईवे पर 26 वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी (visibility) बेहद कम रह गई है। सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है। कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश बड़ी घटनाएं हो गईं हैं। Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/noida-news-fog-orgy-18-vehicles-collide-in-up-2-killed-26-injured-134579/
    CHETNAMANCH.COM
    कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल
    Noida News : बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत पूरे यूपी में कोहरा तांडव देखने को मिला। घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और बागपत समेत यूपी के कई हिस्सों में सड़क हादसे हो गए।
    0 Comments 0 Shares
  • Greater Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में बेहतर नौकरी पाने के लालच में एक युवक साइबर ठगी का शिकार बन गया। साइबर ठग द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से 98,999 निकल गए। पीड़ित युवक ने ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह हाल में डेंसो कंपनी में कार्यरत है। विगत 30 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने उसे बेहतर नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। उसने मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के मुताबिक उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला।

    पीड़ित के मुताबिक उसके सभी एटीएम कार्ड उसके पास थे और ना ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया। ठगी का एहसास होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

    Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-cyber-thugs-stole-rs-99-thousand-from-the-account-134443/

    #HindiNews #LatestNews #CyberFraud
    Greater Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में बेहतर नौकरी पाने के लालच में एक युवक साइबर ठगी का शिकार बन गया। साइबर ठग द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से 98,999 निकल गए। पीड़ित युवक ने ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह हाल में डेंसो कंपनी में कार्यरत है। विगत 30 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने उसे बेहतर नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। उसने मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के मुताबिक उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला। पीड़ित के मुताबिक उसके सभी एटीएम कार्ड उसके पास थे और ना ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया। ठगी का एहसास होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई। Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-cyber-thugs-stole-rs-99-thousand-from-the-account-134443/ #HindiNews #LatestNews #CyberFraud
    CHETNAMANCH.COM
    Greater Noida साइबर ठगों ने खाते से उड़ाये 99 हजार रुपये
    Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में बेहतर नौकरी पाने के लालच में एक युवक साइबर ठगी का शिकार बन गया। साइबर ठग द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से 98,999 निकल गए।
    0 Comments 0 Shares
  • Noida News : महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार और पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का हर कोई दीवाना दीवाना है। ये ऐसी कार है कि जब से आई है, तभी से लोग इसकी परफॉर्मेंस को लेकर दीवाने रहते हैं। लेकिन नोएडा के एक छोटा बच्चा भी महिंद्रा थार का दीवाना है, जिसे महिंद्रा थार केवल 700 रुपये में खरीदनी है।

    दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक बच्चा अपने पापा से महिंद्रा थार खरीदने की बात कर रहा है। लेकिन नोएडा शहर का यह बच्चा अपने पापा को मात्र 700 रुपए में थार खरीदने की बात कर रहा है। इस वायरल वीडियो पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बढ़िया जवाब तो दिया लेकिन साथ में दिवालिया होने का भी खतरा जताया है।

    Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-anand-mahindra-told-this-child-of-noida-about-bankruptcy-134487/

    #Viralvideo #viralnews #hindinews #thar #mahindrathar
    Noida News : महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार और पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का हर कोई दीवाना दीवाना है। ये ऐसी कार है कि जब से आई है, तभी से लोग इसकी परफॉर्मेंस को लेकर दीवाने रहते हैं। लेकिन नोएडा के एक छोटा बच्चा भी महिंद्रा थार का दीवाना है, जिसे महिंद्रा थार केवल 700 रुपये में खरीदनी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक बच्चा अपने पापा से महिंद्रा थार खरीदने की बात कर रहा है। लेकिन नोएडा शहर का यह बच्चा अपने पापा को मात्र 700 रुपए में थार खरीदने की बात कर रहा है। इस वायरल वीडियो पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बढ़िया जवाब तो दिया लेकिन साथ में दिवालिया होने का भी खतरा जताया है। Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-anand-mahindra-told-this-child-of-noida-about-bankruptcy-134487/ #Viralvideo #viralnews #hindinews #thar #mahindrathar
    CHETNAMANCH.COM
    Noida News महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने जताया महिंद्रा के दिवालिया होने का खतरा
    Noida News नोएडा के एक छोटा बच्चा भी महिंद्रा थार का दीवाना है, जिसे महिंद्रा थार केवल 700 रुपये में खरीदनी है।
    0 Comments 0 Shares
  • #Salaar #BoxOffice #Collection : सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। प्रभास की फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है

    हाल ही में रिलीज हुई #प्रभास की फिल्म ‘#सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘सालार’ का खुमार दर्शकों के सिर पर लगातार चढ़ता ही जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही ‘सालार’ लगातार बम्पर कमाई कर रही है साथ ही धुआँधार परफॉमर्स भी दिखा रही है। भारतीय सिनेमाघरों से इस फिल्म ने चौथे दिन में ही 250 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

    Read more: https://chetnamanch.com/trending/salaar-box-office-collection-salaar-has-earned-more-than-rs-400-crore-worldwide-134472/
    #Salaar #BoxOffice #Collection : सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। प्रभास की फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है हाल ही में रिलीज हुई #प्रभास की फिल्म ‘#सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘सालार’ का खुमार दर्शकों के सिर पर लगातार चढ़ता ही जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही ‘सालार’ लगातार बम्पर कमाई कर रही है साथ ही धुआँधार परफॉमर्स भी दिखा रही है। भारतीय सिनेमाघरों से इस फिल्म ने चौथे दिन में ही 250 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। Read more: https://chetnamanch.com/trending/salaar-box-office-collection-salaar-has-earned-more-than-rs-400-crore-worldwide-134472/
    CHETNAMANCH.COM
    Salaar Box Office Collection बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आँकड़ा पार
    Salaar Box Office Collection इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है
    0 Comments 0 Shares
  • Agra News : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी ने बटेश्वर को बड़ी सौगात दी। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास, बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का भी शिलान्यास भी किया।

    दरअसल छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर हुए समारोह में बटेश्वर के पर्यटन एवं धार्मिक विकास की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद उन योजनाओं का शिलान्यास किया।

    Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/agra-news-agras-bateshwar-will-be-blessed-cm-yogi-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-134421/
    Agra News : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी ने बटेश्वर को बड़ी सौगात दी। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास, बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का भी शिलान्यास भी किया। दरअसल छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर हुए समारोह में बटेश्वर के पर्यटन एवं धार्मिक विकास की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद उन योजनाओं का शिलान्यास किया। Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/agra-news-agras-bateshwar-will-be-blessed-cm-yogi-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-134421/
    CHETNAMANCH.COM
    Agra News बटेश्वर में सीएम योगी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
    Agra News छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे।
    0 Comments 0 Shares
  • Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के 117 प्रोजेक्ट में करीब 75 हजार फ्लैट खरीदारों को आशियाना दिलाने के मकसद से प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को बहुत अहम फैसला लिया है। औद्योेगिक विकास आयुक्त व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता मेें मंगलवार को आयोजित 133वीं बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू करने पर शासन से जारी शासनादेश को अंगीकृत करने पर मुहर लग गई है। इससे बिल्डर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शून्यकाल का लाभ, बकाया जमा करने के लिए समयावधि, मोर्टगेज परमिशन, प्रचलित एफएआर को क्रय करने, परियोजना पूरी करने के लिए समय वृद्धि का लाभ मिल सकेगा, जबकि फ्लैट खरीदारों को तीन माह में रजिस्ट्री, अतिरिक्त पैसा नहीं देने समेत कई लाभ मिलेंगे। हालांकि शर्तों का उल्लंघन करने पर बिल्डरों को लाभ नहीं मिल सकेगा। इस बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व नोएडा के सीईओ डॉ एम लोकेष समेत तीनों प्राधिकरणों व बोर्ड के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

    Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-big-decision-of-greater-noida-authority-134473/
    Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के 117 प्रोजेक्ट में करीब 75 हजार फ्लैट खरीदारों को आशियाना दिलाने के मकसद से प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को बहुत अहम फैसला लिया है। औद्योेगिक विकास आयुक्त व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता मेें मंगलवार को आयोजित 133वीं बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू करने पर शासन से जारी शासनादेश को अंगीकृत करने पर मुहर लग गई है। इससे बिल्डर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शून्यकाल का लाभ, बकाया जमा करने के लिए समयावधि, मोर्टगेज परमिशन, प्रचलित एफएआर को क्रय करने, परियोजना पूरी करने के लिए समय वृद्धि का लाभ मिल सकेगा, जबकि फ्लैट खरीदारों को तीन माह में रजिस्ट्री, अतिरिक्त पैसा नहीं देने समेत कई लाभ मिलेंगे। हालांकि शर्तों का उल्लंघन करने पर बिल्डरों को लाभ नहीं मिल सकेगा। इस बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व नोएडा के सीईओ डॉ एम लोकेष समेत तीनों प्राधिकरणों व बोर्ड के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-big-decision-of-greater-noida-authority-134473/
    CHETNAMANCH.COM
    Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बहुत बड़ा फ़ैसला
    Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के 117 प्रोजेक्ट में करीब 75 हजार फ्लैट खरीदारों को आशियाना दिलाने के मकसद से प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को बहुत अहम फैसला लिया है।
    0 Comments 0 Shares
  • UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष तहसील परिसर में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो वकील भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    पुलिस के सामने हुई मारपीट

    मामला अतर्रा थाना इलाके का है। जहां जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्ष के लोग तहसील में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कानपुर और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। आरोप यह भी है कि पुलिस के सामने ही यह मारपीट की पूरी घटना हुई है। पुलिस ने इस मारपीट की घटना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/banda-news-two-parties-clash-in-front-of-police-in-tehsil-over-land-6-people-injured-in-the-fight-133761/
    UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष तहसील परिसर में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो वकील भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के सामने हुई मारपीट मामला अतर्रा थाना इलाके का है। जहां जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्ष के लोग तहसील में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कानपुर और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। आरोप यह भी है कि पुलिस के सामने ही यह मारपीट की पूरी घटना हुई है। पुलिस ने इस मारपीट की घटना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/banda-news-two-parties-clash-in-front-of-police-in-tehsil-over-land-6-people-injured-in-the-fight-133761/
    CHETNAMANCH.COM
    Banda News जमीन को लेकर पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, 6 लोग घायल
    Banda News जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्ष के लोग तहसील में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कानपुर और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।
    0 Comments 0 Shares
  • UP News: अधिकांश बच्चों के लिए लंबी छुट्टियां होना एक वरदान की तरह होता है। उन्हें खूब मौज मस्ती का मौका भी मिल जाता है। साथ ही साथ इन लंबी छुट्टियों के कारण ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी से भी निजात मिल जाती है। इसलिए बच्चे समर वेकेशन के साथ-साथ विंटर वेकेशन का खूब इंतजार करते हैं। अब यूपी में सर्दियों की छुट्टी के लिए यूपी के बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

    यूपी में हुआ बच्चों की छुट्टियों का ऐलान

    इस समय पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। बदलते मौसम और कंपा देने वाली ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों के लिए फैसला ले लिया गया है। लगातार गिर रहे पारे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार विंटर वेकेशन 15 दिनों का होगा, शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगी। हालांकि संभावना जताई जा रही थी कि विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू होंगी।

    Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/announcement-of-holidays-education-department-issued-order-winter-vacation-of-children-in-up-from-this-date-133762/
    UP News: अधिकांश बच्चों के लिए लंबी छुट्टियां होना एक वरदान की तरह होता है। उन्हें खूब मौज मस्ती का मौका भी मिल जाता है। साथ ही साथ इन लंबी छुट्टियों के कारण ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी से भी निजात मिल जाती है। इसलिए बच्चे समर वेकेशन के साथ-साथ विंटर वेकेशन का खूब इंतजार करते हैं। अब यूपी में सर्दियों की छुट्टी के लिए यूपी के बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। यूपी में हुआ बच्चों की छुट्टियों का ऐलान इस समय पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। बदलते मौसम और कंपा देने वाली ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों के लिए फैसला ले लिया गया है। लगातार गिर रहे पारे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार विंटर वेकेशन 15 दिनों का होगा, शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगी। हालांकि संभावना जताई जा रही थी कि विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू होंगी। Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/announcement-of-holidays-education-department-issued-order-winter-vacation-of-children-in-up-from-this-date-133762/
    CHETNAMANCH.COM
    छुट्टियों का ऐलान: शिक्षा विभाग ने जारी किया, बच्चों की छुट्टियों का आदेश
    छुट्टियों का ऐलान: अब सर्दियों की छुट्टी के लिए यूपी के बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
    0 Comments 0 Shares
  • Greater Noida News। रास्ते में खड़ी कार हटाने के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

    दबंगों ने की पड़ोसी महिलाओं से मारपीट

    ग्राम कलोंदा निवासी जाहिद अली ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपने कार्य से बाहर गया हुआ था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले रफाकत व नन्ने ने उसकी पत्नी अंजुम व साली शबनम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर रफाकत, नन्ने, उनकी पत्नी परवीन व सुल्ताना ने दोनों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की।

    Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-news-bullies-did-something-like-this-to-women-in-the-dispute-of-removing-the-car-133820/
    Greater Noida News। रास्ते में खड़ी कार हटाने के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दबंगों ने की पड़ोसी महिलाओं से मारपीट ग्राम कलोंदा निवासी जाहिद अली ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपने कार्य से बाहर गया हुआ था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले रफाकत व नन्ने ने उसकी पत्नी अंजुम व साली शबनम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर रफाकत, नन्ने, उनकी पत्नी परवीन व सुल्ताना ने दोनों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की। Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-news-bullies-did-something-like-this-to-women-in-the-dispute-of-removing-the-car-133820/
    CHETNAMANCH.COM
    Greater Noida News विवाद में दबंगों ने महिलाओं के साथ किया कुछ ऐसा
    Greater Noida News रास्ते में खड़ी कार हटाने के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।
    0 Comments 0 Shares
More Stories
Sponsored


Don't forget, ads time: PentaVerge | AQU | Debwan | ICICTE | Nasseej | ESol | OUST | CorpSNet | PoemsBook | TopDeals | TheReaderView